माननीय संसदीय राजभाषा समिति की तीसरी उप समिति द्वारा निगम के मुख्य कार्यालय के राजभाषा कार्यान्वयन एवं प्रगति का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण 21.11.2024 को संसदीय राजभाषा समिति के उपाध्यक्ष श्री भर्तृहरि महताब, माननीय सांसद तथा समिति के सह-संयोजक श्री सतीश कुमार गौतम, माननीय सांसद एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित हुआ, जिसमे निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. शुभ्रांशु शेखर आचार्य एवं निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया। एमएसएमई मंत्रालय की ओर से सयुंक्त सचिव (राजभाषा) श्रीमती काजल जैन एवं उनके सहयोगी अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।
संसदीय राजभाषा समिति की तीसरी उप-समिति ने निगम की राजभाषा कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा करते हुए संतोष व्यक्त किया। अंत में सफल निरीक्षण के लिए निगम को समिति के उपाध्यक्ष द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान की गई ।