राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम

(भारत सरकार का उपक्रम)

1955 से लघु उद्यम के विकास की सुविधा

महामहिम श्री अब्दुल वहाब हैदर, भारत में सैनेगल रिपब्लिक के राजदूत द्वारा दिनांक 07-04-2021 को एनएसआईसी का दौरा


08 Apr 2021
Media Image

महामहिम श्री अब्दुल वहाब हैदर, भारत में सैनेगल रिपब्लिक के राजदूत ने एमएसएमई के क्षेत्र में सहयोग के अवसरों पर चर्चा करने के लिए श्री विजेन्द्र, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएसआईसी से भेंट की। श्री विजेन्द्र ने एमएसएमई के विकास के क्षेत्र में एनएसआईसी के क्रियाकलापों के बारे में उन्हें जानकारी दी। उन्होंने सैनेगल में स्वरोजगार के अवसर पैदा करने के लिए एनएसआईसी की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय ने सैनेगल में एमएसएमई के विकास के लिए एनएसआईसी और सैनेगल रिपब्लिक के बीच और सहयोग की संभावनाओं पर भी बात की। महामहिम श्री हैदर को नई दिल्ली में स्थित एनएसआईसी के रैपिड इंक्युवेशन केंद्र और उच्च प्रशिक्षण केंद्र का भी दौरा करवाया गया, ताकि उन्हें कौशल विकास और बेरोजगारों के लिए स्वरोजगार के अवसर पैदा करने के लिए एनएसआईसी की सुविधाओं से अवगत कराया जा सके। महामहिम ने एनएसआईसी द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की सराहना की है और अपने देश में युवाओं और महिलाओं के लिए कौशल विकास की आवश्यकता तथा रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए इस मॉडल को उपयुक्त पाया। उन्होंने अपने देश में सूक्ष्म और लघु उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए एनएसआईसी के साथ सहयोग करने में दिलचस्पी दिखाई। श्री गौरांग दीक्षित (निदेशक वित्त), श्री सुनील त्यागी, महाप्रबंधक – एसजी (आईसी) और श्री ओपी सिंह, महाप्रबंधक- एनटीएससी के प्रमुख और श्री अनुपम तिवारी – प्रबंधक (आईसी) भी इस अवसर पर उपस्थित थे।