राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम

(भारत सरकार का उपक्रम)

1955 से लघु उद्यम के विकास की सुविधा

एनएसआईसी ने ज़ोहो के साथ आस्क-मी-एनीथिंग सत्र का आयोजन किया


05 May 2021
Media Image

अपने विभिन्न भागीदारों सहित एनएसआईसी ने एमएसएमई को मेड-इन-इंडिया सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन का प्रस्ताव देता रहा है और वैश्विक प्रतियोगिता के साथ कदम से कदम मिलाने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी को अपनाने में सहायता करता रहा है। हाल ही में 16 अप्रैल, 2021 को, श्री पी. उदय कुमार, निदेशक (योजना और विपणन), एनएसआईसी ने ज़ोहो कॉरपोरेशन के पद्मश्री श्रीधर वेम्बु के साथ चर्चा की, ताकि अपने विस्तार और संवृद्धि के लिए क्लाउड वेस्ड विजनेस सॉफ्टवेयर के माध्यम से डिजिटाइजेशन के लाभों को समझने में एनएसआईसी के एसोसिएट्स को जाग्रत किया जा सके। (https://youtu.be/ZJRolesDKLgs). श्री विद्यासागर सिंह, महाप्रबंधक (बी2बी), एनएसआईसी ने औद्योगिक एसोसिएशन और पूरे भारत के एनएसआईसी सदस्यों सहित इस सत्र में भाग लिया। एनएसआईसी के सभी सदस्य इस पहल के अधीन चयनित एक्ट्स की ज़ोहो अभिदान लागत पर 20 प्रतिशत विशेष बट्टे के लिए भी पात्र हैं।

अधिक चित्रों के लिए यहां क्लिक करें..