राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम

(भारत सरकार का उपक्रम)

1955 से लघु उद्यम के विकास की सुविधा

(बैंक टाइ-अप स्कीम) के अधीन कोटक महिन्द्रा बैंक के साथ राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) द्वारा समझौता ज्ञापन का नवीकरण


23 Jun 2021
Media Image

राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) ने 22 जून, 2021 को कोटक महिन्द्रा बैंक के साथ निष्पादित समझौता ज्ञापन का नवीकरण किया है, जो सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को ऋण की सुविधा देकर सहायता करने के लिए बैंकों के साथ बंधन करार के अधीन इसकी दूसरी पारी की शुरूआत की है। इस समझौता ज्ञापन का नवीकरण (एनएसआईसी) और बैंक दोनों के संयुक्त प्रयासों से हो पाया है, ताकि एमएसएमई को उनकी ऋण लेने की आवश्यकता को पूरा करने के लिए सहायता की जा सके। इस करार पर श्री पी के शर्मा, सीजीएम, एनएसआईसी और श्री अखिल जैन, वरिष्ठ वाइस प्रेजीडेंट, कोटक महिन्द्रा द्वारा श्री गौरांग दीक्षित, निदेशक (वित्त) की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर सुश्री हिमानी शाली, मुख्य प्रबंधक (बैंक बंधन), एनएसआईसी और श्री ललित कुमार एसोसिएट वाइस प्रेजीडेंट कोटक महिन्द्रा बैंक भी उपस्थित थे।