राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम

(भारत सरकार का उपक्रम)

1955 से लघु उद्यम के विकास की सुविधा

स्वंय सहायता समूहों को स्वरोजगार प्रोत्साहित कौशल विकास प्रशिक्षण


13 Apr 2022
Media Image

भारत सरकार के गैर कृषि क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार प्रोत्साहित कौशल विकास योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एन.एस.आई.सी.) द्वारा नाबार्ड के सहयोग से रिगड़ व दियारगी गाँव में स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं को 1-माह का का नि:शुल्क टेलरिंग व बैग बनाने का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का समापन नाबार्ड जिला विकास प्रबन्धक डॉ सोहन प्रेमी द्वारा एन.एस.आई.सी. प्रबन्धक लोकेश भाटिया की उपस्थिति में हुआ। इन प्रशिक्षणों में एन.एस.आई.सी. द्वारा 25 - 25 महिलाओं को टेलरिंग व बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के वस्त्र व बैग बनाना सीखे। इन प्रशिक्षणों का लाभ उठाने वाली महिलाओं ने एन.एस.आई.सी व नाबार्ड द्वारा दिए गए प्रशिक्षण की प्रसंशा की और कहा कि उन्होंने प्रशिक्षण से बहुत कुछ सीखा और अपने हुनर को निखारा। कुछ महिलाओं ने बताया कि उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान ही घर से व्यावसायिक काम शुरू कर दिया है जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। मुख्यातिथि डॉ सोहन प्रेमी ने वहां प्रदर्शित, महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बनाए वस्त्रों व बैगों को देखा व सराहा और स्वरोजगार अपनाकर स्वाबलंबी बनने को प्रेरित किया। एन.एस.आई.सी. प्रबन्धक लोकेश भाटिया ने सभी महिलाओं को लघु उद्योगों व स्वयं सहायता समूह सम्बंधित जानकारी दी तथा सरकार द्वारा स्वरोजगार के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने बेहतरीन प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एन.एस.आई.सी की भी प्रशंसा की। इस दौरान एन.एस.आई.सी. के परियोजना समन्वयक विनय कुमार, ग्रामीण बैंक प्रबंधक नरेंद्र कुमार, प्रशिक्षक पुष्पा देवी, रिगड़ समूह एनिमेटर प्रशना शर्मा , दियारगी समूह एनिमेटर ब्रेसती देवी व अन्य मौजूद रहे।