राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम

(भारत सरकार का उपक्रम)

1955 से लघु उद्यम के विकास की सुविधा

एनएसआईसी मण्डी के प्रशिक्षण से महिलायें बन रही सवाबलम्बी


04 Aug 2023
Media Image

एनएसआईसी (मंडी) द्वारा एनटीपीसी (कोलडैम) के सौजन्य से महिला सशक्तिकरण एंव आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत के उदेश्य से, गाँव हरनोड़ा में 25 महिलाओं को ड्रैस मैकिंग में 6 माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में महिलाओं को बच्चों व महिलाओं के विभिन्न प्रकार के वस्त्र बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण का लाभ उठाने वाली महिलाओं ने एन.एस.आई.सी प्रशिक्षण की प्रसंशा करते हुए बताया कि ट्रेनर का प्रशिक्षण देने का तरीका बहुत ही अच्छा था जिससे उन्हें सीखने मैं आसानी हुई। मुख्यातिथि एंव अन्य गणमान्य लोगों ने समारोह में महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बनाये गए उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों को देख उनके हुनर की तारीफ कीये बिना ना रह सके। उन्होंने एनएसआईसी द्वारा दिए गए उत्कृष्ट प्रशिक्षण की सराहना की और इसे नारी शशक्तिकरण की ओर उठा एक महत्वपूर्ण कदम बताया। समापन समारोह में एनटीपीसी द्वारा सभी महिलाओं को सिलाईं मशीनें, टेलरिंग किटें एंव प्रमाण पत्र बांटे गए ताकि महिलायें स्वरोजगार अपनाकर सवाबलम्बी बनें। एनएसआईसी प्रबंधक लोकेश भाटिया ने बताया की कुछ महिलाओं ने प्रशिक्षण के दौरान ही घर से व्यावसायिक काम शुरू कर दिया है जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और पारिवारिक खर्च में भागीदारी निभा रही हैं जिससे पता चलता है कि एनटीपीसी और एनएसआईसी के प्रयास सफल हो रहे हैं। प्रशिक्षण का समापन एनटीपीसी (कोलडैम) संगिनी संघ की अध्यक्षा उषा अहिरवार द्वारा प्रबंधक एनएसआईसी मण्डी लोकेश भाटिया की उपस्थिति में हुआ।