राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम

(भारत सरकार का उपक्रम)

1955 से लघु उद्यम के विकास की सुविधा

निगम मुख्‍य कार्यालय में माननीय डा. शुभ्रांशु शेखर आचार्य, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक की अध्‍यक्षता में 17 सितम्‍बर, 2024 को आयोजित हिन्‍दी दिवस विशेष बैठक समारोह में मुख्‍य कार्यालय के सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों ने भाग लिया।


19 Sep 2024
Media Image

निगम मुख्‍य कार्यालय में माननीय डा. शुभ्रांशु शेखर आचार्य, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक की अध्‍यक्षता में 17 सितम्‍बर, 2024 को आयोजित हिन्‍दी दिवस विशेष बैठक समारोह में मुख्‍य कार्यालय के सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों ने भाग लिया। हिन्‍दी दिवस के अवसर पर अध्‍यक्ष महोदय ने राजभाषा नीति एवं नियमों एवं संसदीय राजभाषा समिति के बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने राजभाषा हिन्‍दी के प्रचार प्रसार के लिए सभी से आग्रह किया कि आज हम संकल्‍प लें कि कार्यालयीन कामकाज को हिन्‍दी में करेंगे और राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने का ठोस प्रयास करेंगे। राजभाषा अधिकारी ने अध्‍यक्ष महोदय को बताया कि मुख्‍य कार्यालय में 14 से 29 सितम्‍बर, 2024 तक हिन्‍दी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है और हिन्‍दी पखवाढ़े के दौरान अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रोत्‍साहित करने हेतु 06 हिन्‍दी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।