राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम

(भारत सरकार का उपक्रम)

1955 से लघु उद्यम के विकास की सुविधा

एनएसआईसी मण्डी में "हिंदी पखवाड़ा" मनाया गया


23 Sep 2024
Media Image

हिमाचल प्रदेश के मण्डी स्थित राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम - तकनीकी प्रशिक्षण केन्द्र में "हिंदी पखवाड़ा" के अंतर्गत आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला लोक संपर्क अधिकारी, हेमंत शर्मा मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में हिंदी भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि ने हिंदी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह हमारी संस्कृति और जीवन मूल्यों की संवाहक है। एनएसआईसी प्रमुख लोकेश भाटिया ने भी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए संस्कृति और भाषा के संरक्षण पर जोर दिया। भाषण प्रतियोगिता में हर्षा ने प्रथम और नवनीत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रियंका ने प्रथम और दीक्षा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में गीता ठाकुर, विनय कुमार, सोमनाथ गुलेरिया, और अन्य उपस्थित रहे।