राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम

(भारत सरकार का उपक्रम)

1955 से लघु उद्यम के विकास की सुविधा

एनएसआईसी ने पैनल चर्चा में भाग लिया


17 Jun 2021
Media Image

श्री पी. उदय कुमार, निदेशक (पी और एम), एनएसआईसी ने “एमएसएमई अवसर और पूंजी में बढ़ोत्तरी करने के नये अवसर” विषय पर एसएमई स्ट्रीट फाउण्डेशन द्वारा 15 जून, 2021 को आयोजित पैनल चर्चा में भाग लिया। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि एनएसआईसी विपणन, प्रौद्योगिकी और वित्त संबंधी एकीकृत सहायक सेवाओं के माध्यम से एमएसएमई को सुविधा प्रदान करता है। उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित किया कि वे एमएसएमई के लिए आगे आएं और एनएसआईसी की स्कीमों का लाभ उठाएं, ताकि वे अपने कारोबार का विस्तार कर सकें और अपने स्वयं के उद्यम स्थापित कर सकें। इस वेबिनार की अध्यक्षता श्री आरिफ मुहम्मद खान केरला के राज्यपाल, श्री नितिन गडकरी, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री और श्री बी.बी. स्वेन, सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय ने भी की।