राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम

(भारत सरकार का उपक्रम)

1955 से लघु उद्यम के विकास की सुविधा

एनटीएससी (नीमका) ने अग्रवाल कालेज, बल्लभगढ़ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए


18 Jun 2021
Media Image

एनएसआईसी के तकनीकी सेवा केंद्र (नीमका) ने अग्रवाल कालेज बल्लभगढ़, फरीदाबाद के साथ दिनांक 17-06-2021 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य विद्युत, यांत्रिक, कंप्यूटर, इलेक्ट्रोनिक, फैशन, ब्यूटी केयर, घरेलू उपकरणों की मरम्मत आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में इस कालेज के विद्यार्थियों का कौशल विकास करने में सहायता देना है, ताकि उन्हें रोजगार मिलने, स्वरोजगार करने में सहायता मिल सके। इस अवसर पर श्री कृष्णकांत, प्राचार्य, अग्रवाल कालेज ने एनटीएससी (नीमका) के प्रयासों की सराहना की और कहा कि कौशल प्रशिक्षण से उनके कौशल का विकास होगा और इससे उन्हें रोजगार मिलने में ही नहीं, अपितु कई विद्यार्थियों को अपना कारोबार शुरू करने के लिए भी प्रोत्साहन मिलेगा। इस कार्यक्रम के दौरान श्री राम कुमार यादव, डीजीएम, केन्द्र प्रमुख, एनटीएससी (नीमका) ने युवाओं के लिए एनएसआईसी की विभिन्न योजनाओं से होने वाले लाभों और एनटीएससी (नीमका) द्वारा संचालित विभिन्न कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों पर भी प्रकाश डाला। श्री मनीष कुमार दुबे, उप प्रबंधक ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया।