राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम

(भारत सरकार का उपक्रम)

1955 से लघु उद्यम के विकास की सुविधा

तकनीकी सेवा केंद्र - नीमका सेवा पखवाडा 2.0 वृक्षारोपण कार्यक्रम


03 Oct 2022
Media Image

श्री गौरांग दीक्षित, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने सेवा पखवाड़ा 2.0 के दौरान फ़रीदाबाद स्थित निगम के तकनीकी सेवा केंद्र - नीमका में दिनांक 30-09-2022 को वृक्षारोपण किया । श्री राजेश कुमार , महाप्रबंधक (टेक) एवं श्री उमेश दीक्षित , महाप्रबंधक ( केंद्र प्रमुख- नीमका) ने भी वृक्ष लगाकर इस कार्यक्रम में भाग लिया। अध्यक्ष महोदय ने केंद्र द्वारा संचालित तीन वर्षीय डिप्लोमा के प्रशिक्षुओं के साथ साथ अन्य अल्पकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रशिक्षुओं से वार्तालाप करते हुए सभी प्रशिक्षुओं से अपने प्रशिक्षण की अवधि में केंद्र में उपलब्ध सभी संसाधनों का भरपूर लाभ उठाने का आवाह्न किया।