राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम

(भारत सरकार का उपक्रम)

1955 से लघु उद्यम के विकास की सुविधा

श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा जी, माननीय राज्य मंत्री , सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ,भारत सरकार ने राष्ट्रीय लघु उघोग निगम-तकनीकी सेवा केन्द्र (अलीगढ़) के काम की सरहाना की


17 Oct 2022
Media Image

श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा जी, माननीय राज्य मंत्री , सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ,भारत सरकार ने राष्ट्रीय लघु उघोग निगम-तकनीकी सेवा केन्द्र (अलीगढ़) का दिनांक 14.10.2022 को दौरा किया । माननीय मंत्री महोदय ने केन्द्र मे स्थापित विभिन्न आधुनिक तकनीको युक्त मशीनों का निरीक्षण किया तथा उनके बारे में गहन रुचि लेकर जानकारी ली। श्री टी.एस राजपूत,महाप्रबंधक नें केन्द्र की विभिन्न गतिविधियों तथा उपलब्धियों के विषय में मंत्री महोदय को अवगत कराया । माननीय मंत्री महोदय ने एम एस एम ई क्षेत्र में इस केन्द्र के योगदान को सराहा । मंत्री महोदय ने निगम के सभी अधिकारियों को संबोधित किया और कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की योजनाओं एंव अपेक्षाओ के अनुरुप हम सभी को सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र के विकास हेतु तत्परता के साथ कार्य करते रहना है । इस अवसर पर श्री राम कुमार यादव, उप- महाप्रबंधक तथा निगम के अन्य अधिकारी /कर्मचारी भी उपस्थित रहे।