राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) का हिमाचल प्रदेश के मण्डी स्थित प्रशिक्षण संस्थान, एनटीपीसी कोलडैम के सौजन्य से ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में प्रयासरत है। एनटीपीसी कोलडैम द्वारा सामुदायिक विकास कार्यों के अंतर्गत एनएसआईसी मण्डी के माध्यम से कसोल गाँव में 25 महिलाओं को “ड्रैस मैकिंग” का 6 माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में महिलाओं को एनएसआईसी द्वारा बच्चों व महिलाओं के विभिन्न प्रकार के वस्त्र डिजाइन करने एंव सिलने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। समापन समारोह के अवसर पर महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बनाये गए कपड़ों व उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई । समापन समारोह में एनटीपीसी द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र, टेलरिंग किटें एंव सिलाईं मशीनें बांटी गई ताकि महिलायें स्वरोजगार अपनाकर सवाबलम्बी बन सकें। इस अवसर पर एनएसआईसी प्रबंधक लोकेश भाटिया ने बताया की कुछ महिलाओं ने प्रशिक्षण के दौरान ही घर से व्यावसायिक काम शुरू कर दिया है जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और पारिवारिक खर्च में भागीदारी निभा रही हैं जिससे पता चलता है कि एनटीपीसी और एनएसआईसी के प्रयास सफल हो रहे हैं।