14 सितम्बर, वीरवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी स्थित राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के प्रशिक्षण संस्थान में हिंदी दिवस के अंतर्गत प्रशिक्षुओं द्वारा हिंदी भाषा के प्रति जागरूक करने के संकल्पों के साथ विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक एनएसआईसी मण्डी लोकेश भाटिया ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दी भाषा की जड़ें बहुत गहरी हैं और जो भाव व समान हिन्दी भाषा के शब्दों के उपयोग में मिलता हैं वो अन्य किसी भाषा में नहीं।