एनटीएससी (ओखला) नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नाराकास), दिल्ली (उपक्रम-२) के तत्वाधान में 11 मार्च 2024 को एक दिवसीय राजभाषा सम्मेलन का आयोजन सिल्वर ऑक, इंडिया हैबिटैट सेंटर, लोधी रोड, न्यू दिल्ली में किया गया। इस कार्यक्रम में हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 150 से अधिक अधिकारियों को संबोधित किया गया। कार्यक्रम के दौरान हिंदी के प्रगामी प्रयोग से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई, कार्यालयों में हिंदी प्रचार-प्रसार के उपाय पर गौर किया गया, हिंदी साहित्य का प्रचार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मंच पर श्री सुबोध जैसवाल, वरिष्ट महाप्रबंधक, (एनएसआईसी), श्री राजेश त्रिपाठी, महाप्रबंधक, (एनएसआईसी), ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह दलाल, कार्यपालक निर्देशक (उत्तर), ईसीआईएल, कॉममंडर पवन कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, (सीडब्लूसी), श्री राजीव शर्मा, कार्यकारी निर्देशक,, हुडको; और श्री कुमार पल शर्मा, उप - निर्देशक कार्यान्वयन, उत्तरी क्षेत्र, राजभाषा विभाग शामिल थे।