राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम

(भारत सरकार का उपक्रम)

1955 से लघु उद्यम के विकास की सुविधा

राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक का आयोजन


21 Mar 2024
Media Image

21 मार्च, 2024 को निगम मुख्‍यालय की राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक समिति अध्‍यक्ष निदेशक (वित्‍त) की अध्‍यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें कार्यकारी निदेशक (निर्माण/टेक), वरिष्‍ठ महाप्रबंधक (एचआर), वरिष्‍ठ महाप्रबंधक (एनएसएसएच), वरिष्‍ठ महाप्रबंधक (डीएसएफ), महाप्रबंधक (टेक), महाप्रबंधक (वित्‍त), महाप्रबंधक (विधि एवं वसूली), महाप्रबंधक (आईटी), महाप्रबंधक (आईएसओ), महाप्रबंधक (बीडी), महाप्रबंधक (राजभाषा), मुख्‍य सतर्कता अधिकारी, कंपनी सचिव एवं उप महाप्रबंधक (सीसी/एसपीआरएस/ प्रदर्शनी), उपस्थित थे। बैठक में राजभाषा कार्यान्‍वयन हिन्‍दी की प्रगति की समीक्षा की गई और इसके प्रचार-प्रसार के लिए नए सुझाव दिए गए।